प्रशासन ने जन्मभूमि परिसर में नाप-जोख शुरू की, तीन प्रमुख ट्रस्टों के संतों में नोक-झोंक
अयाेध्या जिला प्रशासन ने राम जन्मभूमि परिसर की नाप-जाेख शुरू कर दी है, ताकि वह ट्रस्ट बनने के बाद जमीन उसे साैंप सके। शुक्रवार को परिसर का कमिश्नर मनोज मिश्र, आईजी डॉ. संजीव कुमार, डीएम अनुज कुमार झा ने निरीक्षण किया। यह लगभग एक घंटे चला। कमिश्नर ने सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की ढील न देने क…